छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: यातायात पुलिस ने मैराथन दौड़ का किया आयोजन

दुर्ग पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया. इस दौड़ के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया.

Traffic police organized marathon race in durg
दुर्ग मैराथन

By

Published : Feb 14, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 4:44 PM IST

दुर्ग: जिला पुलिस दुर्ग ने सड़क सुरक्षा माह के तहत मैराथन का आयोजन किया.जिसमें बड़ी संख्या में रनर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस मैराथन में हर वर्ग लोगों ने हिस्सा लिया. दुर्ग पुलिस ने सुरक्षा जागरूकता के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया.

मैराथन दौड़ का आयोजन
मैराथन का आयोजन

मैराथन दौड़ यातायात कार्यालय से शुरू होकर वापस यातायात कार्यालय पर आकर समाप्त हुई. दुर्ग पुलिस की तरफ से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण आगामी 17 फरवरी को सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर दिए जाएंगे. मैराथन के माध्यम से उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई.

दुर्ग का 200 साल पुराना तालाब जो कहलाने लगा इश्क का दरिया !

इस मैराथन दौड़ मेंं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, एसपी प्रशान्त ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण शामिल हुए. कलेक्टर और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की. इस मैराथन दौड़ मेंं बिलासपुर, राजनांदगांव, बालाघाट, कवर्धा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बालोद, दुर्ग-भिलाई अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

Last Updated : Feb 14, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details