छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में लॉकडाउन से शहर की गलियां वीरान - Corona's havoc rising in the durg

बढ़ते कोरोना को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. दुर्ग में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा हुआ है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

Streets seen deserted by lockdown
लॉकडाउन से वीरान नजर आ रही गलियां

By

Published : Apr 11, 2021, 12:20 PM IST

दुर्गः कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को कोरोना से 21 लोगों की मौत हो गई थी. यह पहली बार है जब जिले में एक ही दिन में 21 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई.

लॉकडाउन से वीरान नजर आ रही गलियां

21 लोगों की मौत के बाद लॉकडाउन के 5वें दिन शहर की सड़कें और गालियां वीरान नजर आई. पुलिस ने सड़कों को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. कुछ लोग ही सड़कों पर दिखाई दिए, वह भी वैक्सिनेशन या इमरजेंसी कामों को लेकर.

मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर हो रही जांच

दुर्ग पुलिस ने जिले में 19 स्थानों पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया है. जहां बिना मास्क और बिना किसी कारण के बाहर घूमने वालों के खिलाफ लगातार 24 घंटे कार्रवाई की जा रही है. बाहर घूमते मिल रहे लोगों से कारण पूछा जा रहा है. संतोषप्रद जवाब ना मिलने पर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

दुर्ग: कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था करने दिए निर्देश

शादी में 20 लोगों को अनुमति

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच दुर्ग जिला प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया है. जिसमें शादी के लिए अब 50 की जगह 20 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. लॉकडाउन से पहले जिला प्रशासन ने 50 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति दी थी. लेकिन लॉकडाउन में भी कोरोना थमने का नाम नहीं लिया. जिसके बाद दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने 20 लोगों को शादी में निमंत्रण देने की छूट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details