दुर्ग: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए जिले में आज से यानी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जिले के सभी सीमाएं को सील कर दी गई है. ई-पास होने पर ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है.
शहर के विभिन्न चौक चौराहों में बेरिकेड्स लगाकर पुलिस ने पहरा लगाया हुआ है. पुलिस अनावश्यक घूमने और बिना मास्क के निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में भी पुलिस चेकिंग पॉइंट बनाकर आवाजाही करने वालों से जानाकरी ले रही है.