छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: कुम्हारी में रफ्तार ने छीनी 3 लोगों की जिंदगी, 1 घायल

दुर्ग के कुम्हारी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 2 कार सवार और एक बाइक सवार है. कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद कार को ट्रक में घुसा दिया. कार के परखच्चे उड़ गए हैं. एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

three-people-dies-in-road-accident-in-kumhari-area-of-durg
कुम्हारी में रफ्तार ने छीनी 3 लोगों की जिंदगी

By

Published : Feb 1, 2021, 2:23 AM IST

दुर्ग:कुम्हारी थाना क्षेत्र के खारुन ग्रीन के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार और दो कार सवार की मौत हुई है. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है.

कुम्हारी में रफ्तार ने छीनी 3 लोगों की जिंदगी

पढ़ें: सड़क हादसा: ओडिशा के कोटपाड़ में बस्तर के 10 से ज्यादा लोगों की मौत, 40 घायल

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि खारुन ग्रीन के सामने एक ट्रक खड़ा था. रायपुर से एक कार में तीन युवक सवार थे. रायपुर निवासी रहीम, जहीर और एक अन्य युवक सवार था. तीनों तेज रफ्तार से आ रहे थे. इसी बीच खारुन ग्रीन के पास दुर्ग निवासी अय्यूब अपने काम से बाइक से घर लौट रहा था. तभी कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाई. बाइक सवार को टक्कर मारकर खड़े ट्रक में जा घुसा. बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार रायपुर सैमसंग कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था.

पढ़ें: शराबी बाइक सवारों की टक्कर से हवा में उछलीं महिलाएं, तीन घायल

युवक की अस्पताल में हुई मौत

पुलिस ने बताया कि कार सवार शेख जहीरुद्दीन को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा. अस्पताल में मौत हो गई है. एक अन्य युवक रहीम खान की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे के बाद खारुन ग्रीन के पास ट्रैफिक घंटों तक जाम रहा.

पुलिस मामले की कर रही तफ्तीश

कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद ट्रक में लेकर जाकर घुसा दिया. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हुई है. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details