छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में 3 बच्चियों को किन्नरों के कब्जे से छुड़ाया, सौदेबाजी का आरोप - मासूम बच्चियों को किन्नरों से छुड़वाया

एडीएम के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन दुर्ग और पुलिस के अधिकारियों ने उरला स्थित अटल आवास पर दबिश दी और 4 साल की मासूम को किन्नर के चंगुल से छुड़ाया.

दुर्ग में 3 बच्चियों को किन्नरों के कब्जे से छुड़ाया, सौदेबाजी का आरोप

By

Published : Sep 1, 2019, 11:32 PM IST

दुर्ग: शिकायत के 24 घंटे के बाद पुलिस ने 3 किन्नरों के पास से 3 मासूम बच्चियों को छुड़वाया है. बच्चियां 4 और 5 और 6 साल की हैं. हालांकि पुलिस ने मामले में सिर्फ एक किन्नर को ही गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस के साथ महिला बाल विकास और चाइल्ड लाइन मामले की जांच कर रही है.

दुर्ग में 3 बच्चियों को किन्नरों के कब्जे से छुड़ाया, सौदेबाजी का आरोप

तहसील कार्यालय के सामने किन्नर खुशबू और मासूम की मां के बीच मासूम का सौदा महज 10 हजार में हुआ था. इसकी शिकायत पुलिस से जागरूक लोगों ने की. साथ ही मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई. शिकायत होने के 24 घंटे बाद पुलिस हरकत में आई. एडीएम के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन दुर्ग और पुलिस के अधिकारियों ने उरला स्थित अटल आवास पर दबिश दी और 4 साल की मासूम को किन्नर खुशबू के चंगुल से छुड़ाया.
पढ़ें : गोडसे ने यहीं रची थी गांधी की हत्या की साजिश
मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने देर रात फिर शहर के ठिकानों में दबिश देकर, जहां दो किन्नरों के चंगुल से 5 और 6 साल की मासूम बच्चियों को छुडाया. देर रात की गई इस कार्रवाई में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details