दुर्ग:भिलाई में ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ऑनलाइन आईडी बनाकर हाईटेक तरीके से सट्टेबाजी का काम करवा रहे थे. पुलिस ने स्मृति नगर से तीनों की गिरफ्तारी की है. वहीं इनका मुख्य सरगना जितेंद्र पण्डित उर्फ काले अभी भी फरार है. पकड़े गए सटोरिए स्मृति नगर में किराए के मकान में रहकर सट्टेबाजी का पूरा कारोबार चला रहे थे.
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के छात्र हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल, इंटरनेट का कनेक्शन बरामद किया है. आरोपी छात्रों के पास पेटीएम में 2 लाख 38 हजार रुपये की राशि भी पाई गई है. इसके अलावा करीब 8 लाख से ज्यादा की सट्टा पट्टी जब्त की गई है.
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस केस का खुलासा करते हुए एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की थी. जिसके बाद उन्हें सफलता मिली. लेकिन इनका सरगना अभी फरार है.