दुर्ग: साढ़े तीन साल का हिमांशु सिन्हा किसी गूगल ब्वॉय से कम नहीं है. हिमांशु से जब कोई भी सवाल पूछा जाए तो वह वंडर किड में बदल जाता है. साधारण दिखने वाले हिमांशु की प्रतिभा असाधारण है. तोतली बोली में हिमांशु देश, दुनिया, राजनीति, विज्ञान से जुड़े हर सवाल का जवाब देता है. मामूली बस कंडक्टर के इस बेटे को ढाई हजार से अधिक शब्दों की जानकारी है.
चलता फिरता इनसाइक्लोपीडिया है हिमांशु
गूगल बॉय हिमांशु का ज्ञान आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसे दुनिया के कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपतियों के नाम जुबानी याद हैं. इसके अलावा भारत के सभी राज्यों की राजधानी, कई मशहूर हस्तियों के नाम, दिवस विशेष, खेल, राजनीति, भूगोल और गणित के कठिन सवालों के भी जवाब वह तुरंत देता है. इतना ही नहीं गुलाम भारत की आजादी के लिए लगाए नारे कब किसने दिया ये भी हिमांशु को पता है. हिमांशु की इस विलक्षण प्रतिभा को परखते हुए आठवीं पास पिता राजू सिन्हा ने उसे चलता फिरता इनसाइक्लोपीडिया बना दिया है. ठीक से बोलना भी नहीं सीखा बच्चा अब तुतलाती आवाज में सब कुछ बताता है तो लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं.
SPECIAL: अंबिकापुर के स्कूलों में कैसी है साफ-सफाई की व्यवस्था ?
छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के नाम भी है याद