दुर्ग:लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री और कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सख्ती बरतते हुए दुर्ग पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. इस वजह से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. छावनी पुलिस ने 17 पेटी अवैध शराब जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
छावनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैंप-2 गांधी चौक के पास कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान अधिक कीमत पर शराब बिक्री करने के लिए बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश से शराब लाकर रखे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात आरोपी सद्दाम उर्फ सानू के घर की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान मुख्य सद्दाम के साथ अन्य आरोपी आशिफ तवर और मेहबूब खान मिले. पुलिस ने आरोपी के घर के पलंग के नीचे रखी हुई 17 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली.
मध्यप्रदेश से लाकर बेचा जा रहा शराब