छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश से लाकर बेच रहे अवैध शराब के साथ 3 कोचिए गिरफ्तार

नोवल कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान आरोपी मध्यप्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में बेच रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर 17 पेटी शराब जब्त कर ली है.

accused arrested with 17 cases of alcohol
17 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 3:08 PM IST

दुर्ग:लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री और कोचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सख्ती बरतते हुए दुर्ग पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. इस वजह से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. छावनी पुलिस ने 17 पेटी अवैध शराब जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

17 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

छावनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैंप-2 गांधी चौक के पास कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान अधिक कीमत पर शराब बिक्री करने के लिए बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश से शराब लाकर रखे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात आरोपी सद्दाम उर्फ सानू के घर की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान मुख्य सद्दाम के साथ अन्य आरोपी आशिफ तवर और मेहबूब खान मिले. पुलिस ने आरोपी के घर के पलंग के नीचे रखी हुई 17 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली.

मध्यप्रदेश से लाकर बेचा जा रहा शराब

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस शराब को उन्होंने 130 रुपए के दर पर खरीदा और उसे 300 रुपए में बेच रहे थे. पुलिस ने जब्त शराब की कीमत 1 लाख से अधिक बताई है. आरोपियों ने शराब को मध्यप्रदेश से लाकर बेचना स्वीकार किया है.

17 पेटी अवैध शराब जब्त

पुलिस ने बताया कि ये शराब अब्बास खान नाम के व्यक्ति ने एक दिन पहले आरोपी के घर में लाकर दिया था, जो वर्तमान में फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details