छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

durg crime news: दुर्ग में जादू टोना का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग, चार आरोपी गिरफ्तार - सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा

दुर्ग में जादू टोना के नाम पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है Threats to kill by fear of witchcraft in durg . पूरी वारदात जादू टोने के के जरिए ठगी से जुड़ी है durg crime news. आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था. पुलिस ने केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.Blackmailing through witchcraft in durg

durg crime news
दुर्ग में जादू टोना का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग

By

Published : Oct 21, 2022, 7:44 PM IST

दुर्ग/भिलाई: सुपेला पुलिस ने जादू टोना के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर 11 लाख रुपयों की मांग करने वाले बैगा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है (Threats to kill by fear of witchcraft in durg). यह पूरी वारदात प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से जादू टोना में उपयोग होने वाले सामान सहित तांबे के सात सिक्के भी जब्त किए हैं.

आरोपियों ने परिवार को दी जान से मारने की धमकी:पीड़ित संजीव सिंह ने सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की बीते कई महीनों से उसके मोबाइल पर अननोन नंबर से फोन आ रहा है (durg crime news). आरोपी फोन पर कह रहा है कि तुम्हें जादू टोना करके जान से मारने की हमे सुपारी मिली है. यह सुपारी 10 लाख की है. अगर तुम 11 लाख रुपये दे देते हो तो मैं तुमको नहीं मारुंगा. इस तरह की बात से पीड़ित काफी डर गया . उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. (Blackmailing through witchcraft in durg )

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार:पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर जांच करनी शुरू की. पुलिस ने जाल बिछाया और धमकी देने वाले आरोपी संतोष मिर्ची को पैसे देने के बहाने दुर्ग बस स्टैंड बुलाया. उसके बाद उसकी गिरफ्तारी की. आरोपी संतोष मिर्ची झाड़ फूक का काम करता है. पुलिस ने उसके कब्जे से नींबू, मिर्ची, चंदन, कच्चा धागा और 7 तांबे के सिक्के बरामद किए. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ये भी पढ़ें:सीजीआईएस अधिकारी बनकर ठग करते थे कॉल, ग्रुप इंश्योरेंस का झांसा दे ठगी के 4 आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

11 लाख रुपये नहीं दने पर दी थी जान से मारने की धमकी:सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि "आरोपी संतोष मिर्ची और आरोपी अजय कोसरेे ने तंत्र मंत्र करने के लिए बैगा संतोष मिर्ची को 55 हजार रुपए दिए थे. पुलिस ने इस केस में आरोपी अजय कोसरे को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय कोसरे का मोबाइल चेक किया गया. जिसमे आरोपी इन्द्रकुमार महिलांग द्वारा प्रार्थी संजीव सिंह को मारने के लिए फोटो और नाम पता समेत अन्य जानकारी भेजा गया. पुलिस ने आरोपी इंद्रकुमार महिलांग का मोबाइल बरामद किया है. आरोपी इन्द्रकुमार महिलांग के द्वारा 01 लाख रूपये एडवांस के तौर पर अजय कोसरे को दिया था. अजय कोसरे ने बैगा संतोष मिर्ची को जादू टोने के लिए 55 हजार रुपये दिए. उसके बाद काम होने पर 45 हजार रुपये देने की बात कही. पुलिस ने इस केस में अजय कोसरे, संतोष मिर्ची, इंद्रकुमार महिलांग और आशोक मौर्या को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details