दुर्ग: शिवनाथ पर बने महमरा एनीकट से 8 फीट से भी ऊपर पानी बह रहा है. शिवनाथ नदी में तीन बांधो से लगातार 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा (Thousands cusecs of water released in Shivnath river) गया है. इस वजह से नदी जल स्तर और बढ़ेगा और नदी के किनारे बसे गांव बाढ़ में डूब सकते हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी (Alert issued in villages situated on banks of river) कर दिया गया है. जल संसाधन विभाग ने नदी का जलस्तर और भी बढ़ने की संभावना व्यक्त की है.
शिवनाथ नदी में हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया:जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सुरेश पांडे ने बताया कि "जिले में हो रही बारिश के बाद शिवनाथ नदी में केचमेंट एरिया एवं तीन बैराज से लगातार 62 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदी का जल स्तर और भी अधिक बढ़ने की संभावना बनी हुई है. शिवनाथ नदी में तीन बैराजों से, जिसमें मोगरा जलाशय से 45 हजार क्यूसेक, घुमरिया जलाशय से 4500 क्यूसेक और सूखा नाला जलाशय से 12500 क्यूसेक पानी (Thousands cusecs of water released in Shivnath river) छोड़ा गया है. जिसके कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है."