छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में पारधी चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने जैकेट से की पहचान - दुर्ग क्राइम न्यूज

Thief of Pardhi gang arrested in Durg : पुलिस ने पारधी गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 4 लाख का माल भी बरामद हुआ है. इनमें 26 मोबाइल, 4 बाइक और 4 साइकिल भी शामिल है.

Thief of Pardhi gang arrested in Durg
पारधी चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 2:13 PM IST

दुर्ग :जिले की उतई पुलिस ने पारधी गिरोह के 7 सदस्यों (Thief of Pardhi gang arrested in Durg) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 4 लाख का माल भी बरामद किया है. गिरोह के ये सदस्य अलग-अलग ग्रुप बनाकर चोरी करते थे. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह पूरे जिले में सक्रिय था. चोरी व सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. अंडा थाना क्षेत्र स्थित अमित मेडिकल स्टोर में हुई सेंधमारी के दौरान गिरोह के सदस्यों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद आरोपियों का सुराग मिला था. आरोपियों के पास 26 मोबाइल, 4 बाइक और 4 साइकिल सहित करीब 4 लाख का माल जब्त किया है.

पारधी चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
पाटन एसडीओपी देवांश राठौर (Patan SDOP Devansh Rathor) ने बताया कि 9 दिसंबर 2021 की रात अंडा थाना अंतर्गत अंडा चौक स्थित अमित मेडिकल स्टोर में रोहित पारधी (23 वर्ष) ने सेंधमारी कर 8 हजार रुपए की चोरी की थी. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तब जाकर आरोपियों की पहचान हो सकी थी. इस घटना में भी पारधी गिरोह के एक आरोपी को चोरी का मोबाइल बेचते गिरफ्तार किया गया. फिर उसी की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इन लोगों ने अपने दूसरे गिरोह के बारे में भी जानकारी दी है.

रायपुर में मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश: राजधानी में करते थे चोरी, नेपाल में खपाते थे माल

गनियारी में पारधी मोहल्ले की सर्चिंग
पाटन एसडीओपी देवांश राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गनियारी गांव पहुंची. यहां पूरे गांव में सर्चिंग अभियान चलाया गया. पारधी मोहल्ले के 40 से अधिक घरों की तलाशी ली गई. कई घंटे की कार्रवाई के बाद रोहित पारधी की गिरफ्तारी हो सकी. उसकी पहचान पुलिस ने उसके पहने जैकेट से की. यही जैकेट उसने मेडिकल स्टोर में चोरी के दौरान भी पहनी थी. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ चोरी करना स्वीकार लिया.

पारधी गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग जिले की उतई पुलिस ने बाइक व मोबाइल चोर गिरोह के सरगना कैलाश पारधी सहित उसके साथी किशन पारधी, रमेश पारधी और राजेश पारधी को गिरफ्तार किया है. वहीं पारधी मोहल्ले से सेंधमारी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड रोहित पारधी सहित उसके साथी नन्द किशोर पारधी और अश्वनी पारधी की भी गिरफ्तारी की है.

घर में सोती रही महिला और गले से पार हो गया हार
दुर्ग ग्रामीण एएसपी अनंत साहू ने बताया कि घरों और दुकानों में चोरी करने वाले पारधी गिरोह के सदस्य रोहित पारधी व उसके साथी चोरी में एक्सपर्ट हैं. उन्होंने उतई के ढोर गांव में घर में सो रही महिला के गले सोने के जेवरात चोरी की थी. चोरी इतनी सफाई से की गई थी कि महिला को पता तक नहीं चला और वह सोती रह गई. बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details