भिलाई: सुपेला और स्मृति नगर चौकी क्षेत्र (Smriti Nagar Chowki Area) में नकबजनी की दो घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से लाखों के जेवर बरामद किए गए हैं. नकबजनी की इन घटनाओं को चार आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था .वहीं मामले में एक आरोपी अब भी फरार है.फिलहाल पुलिस ने चोरी के माल को बरामद करने के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरु की है.पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्त में ले लेगी.
कैसे की थी चोरी :Smriti Nagar Chowki Area प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर माह में चंद्रनगर कोहका और शांति नगर में हुई दो चोरियों के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान आदतन अपराधियों और जेल से रिहा हुए अपराधियों से पूछताछ हो रही थी. आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर कुछ संदेहियों को पकड़ लिया गया. इस दौरान आरोपियों की पहचान अजय बाबू उर्फ बापजी निवासी कैम्प 01, राजेश नानी और नौशाद उर्फ बिल्लू निवासी कैम्प 01 के रूप में हुई. इसके बाद अजय बाबू उर्फ बापजी को पकड़ा गया.