दुर्ग: कोरोना काल में अचानक से गरीबी रेखा और सामान्य राशन कार्ड की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां सिर्फ 14 महीने में जिले में 5 हजार बीपीएल और 24 हजार से अधिक राशनकार्ड जारी हुए हैं. राशनकार्ड बनवाने वालों के आवेदन दोगुने से ज्यादा बढ़ गए हैं. अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 के बीच में राशन कार्ड खाद्य विभाग द्वारा जारी किए गए.
राशनकार्ड में सर्वाधिक 24 हजार 697 एपीएल राशनकार्ड, 5 हजार 165 बीपीएल के राशनकार्ड बनाये गए हैं. राज्य सरकार आयुष्मान योजना शुरूआत होने के बाद हितग्राही राशनकार्ड बनवाने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी आई है. इस योजना के तहत बीपीएल हितग्राहियों को 5 लाख और एपीएल हितग्राहियों को 50 हजार तक मुफ्त स्वास्थ्य इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. राशनकार्ड की बढ़ोतरी का मुख्य कारण आयुष्मान योजना को माना जा रहा है.
जिले में कोरोनाकाल से पहले लोग राशनकार्ड बनवाने के बेहद कम संख्या थी. कोरोना काल में नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक केवल 1578 लोगों ने ही राशनकार्ड बनवाए थे. जिसमें बीपीएल मात्र 763 और एपीएल के 346 राशनकार्ड जारी हुए थे. लेकिन जैसे ही कोरोना का संकमण में तेजी आया, राशनकार्ड बनने के लिए हितग्राहियों की संख्या में अचानक तेजी आई. जिले में एक साल पहले मई 2020 तक 4.19 लाख राशनकार्ड जारी हुए थे. जो अब 4.49 लाख पहुंच गई .है