दुर्ग/भिलाई: कुम्हारी में पुलिस ने एटीएम काटकर चोरी के प्रयास मामले में दो नाबालिग सहित एक आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी नेशनल हाईवे के किनारे कपड़ा मार्केट के पास एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे थे. गिरोह के तीनों सदस्य पुलिस की हिरासत में हैं. सभी आरोपी एमपी के बालाघाट के रहने वाले हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
दुर्ग एसपी ने किया खुलासा:दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "पेट्रोलिंग टीम देर रात गश्त कर रही थी. 22 मार्च सुबह 3 बजे के आसपास पेट्रोलिंग टीम ने देखा कि निजी बैंक के एटीएम का शटर नीचे से खुला हुआ है. शक होने पर पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो एटीएम के पास एक बाइक खड़ी थी. थोड़े ही समय में एटीएम का सायरन बजने लगा. पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत एटीएम सेंटर को घेर लिया. अंदर तीन आरोपी थे, जिसमें दो नाबालिग थे. आरोपी एटीएम मशीन को गैस कटर से काट रहे थे. तीनों एटीएम सेंटर से जैसे ही बाहर आए, पुलिस ने तीनों को पकड़ कर लिया. पकड़े गए तीनों आरोपी पहले भी बालाघाट के एक बैंक में चोरी के प्रयास में गिरफ्तार हुए थे. एटीएम मशीन में करीब 11 लाख कैश था."