छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

theft of lakhs in durg: 10 लाख की चोरी का खुलासा, जीजा और साला महाराष्ट्र से गिरफ्तार - दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव

भिलाई में वैशाली नगर क्षेत्र के दो सूने मकानों में चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. चोरी करने वाले दोनों लोगों को पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा है. इस पूरे वारदात के खुलासे में सीसीटीवी फुजेट पुलिस के लिए मददगार साबित हुई. आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपए के जेवहरात जब्त किया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि चोर सूने मकानों की रेकी के बाद चोरियां करते थे. खास बात यह है कि चोर रिश्ते में जीजा-साले हैं.

theft of lakhs in durg Police revealed
दुर्ग पुलिस ने चोरी का किया खुलासा

By

Published : Jan 27, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 8:36 PM IST

दुर्ग पुलिस ने चोरी का किया खुलासा

दुर्ग/भिलाई: पिछले दिनों भिलाई के वैशाली नगर के दो सूने मकानों में चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपए के जेवहरात और वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल को जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले सालभर से सूने मकानों की रेकी कर चोरी के वारदात को अंजाम देते थे.

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पत्रवार्ता में बताया कि "जिले में लगातार घटित हो रही नकाबजनी की घटनाओं में तहकीकात जारी है. वैशाली नगर क्षेत्र में हुई चोरी में जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो एक संदेही का फूटेज पुलिस के हाथ लगा. फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान राहुल बंसोड के रूप में हुई. टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा है. कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने गुनाह कबूल किया है."

सूने मकानों में चोरियां करते थे आरोपी: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आरोपी पिछले सालभर से सूने मकानों में चोरियां करते थे. एक ड्राइवरी करता था. आरोपी एक माह पहले जवाहर नगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम पार किया था. जिसके बाद करीब 10 दिन पहले विवेकानंद कालोनी शांतिनगर के एक सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात और 1 कैमेरा चोरी करना बताया."

यह भी पढ़ें:Shani Ast 2023: 31 जनवरी को शनि होंगे अस्त, इन 4 राशियों को रहना होगा सावधान

दोनों के कब्जे से चोरी के चीजें बरामद: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आरोपी ने कुछ जेवरात अपने जीजा सुरेन्द्र गायकवाड़ को दे दिया और बाकी जेवरात, कैमरा को अपने घर में छिपाकर रखा था. आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए सोने चांदी के जेवरात और कैमरा बरामद कर किया गया है. साथ ही दूसरे आरोपी सुरेन्द्र गायकवाड के कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद किये गए हैं.

Last Updated : Jan 27, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details