भिलाई :जामुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी की है. इस बार चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 4 लाख 80 हजार रुपए की चोरी की है. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कितने सामानों की हुई चोरी : पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक मकान से सोने का चेन , सोने का झुमका 2 नग, मंगल सूत्र , छोटा मंगल सूत्र, सोने का चेन पटटी वाला, सोने का चेन दानें वाला, सोने का चेन राउण्ड वाला, छोटे बच्चे का 2 नग चेन लाकेट सहित, सोने की अंगूठी 14 नग, सोने की चूड़ी 4 नग, सोने का सिक्का 2 नग, चांदी का सिक्का 1 नग, पैर पटटी पायल छोटे व 8 जोड़ी समेत नगदी 1.50 से 2 लाख रुपए गायब मिले.साथ ही साथ सीसीटीवी के डीवीआर को भी चोर अपने साथ चोरी करके ले गए हैं. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज किया है.