भिलाई : भट्टी थाना पुलिस कितनी चौकस है इस बात का अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि चोरों ने थाने को ही निशाना बना लिया. चोरों ने इस बार घर और किसी मोहल्ले की दुकान में नहीं बल्कि थाना परिसर में ही चोरी कर ली. आरोपियों ने आधी रात को थाने में घुसकर चोरी की है.जिसमें आरोपियों ने पहले ऑटो लाकर थाने में लगाया.इसके बाद दो टन वजनी लोहे के ब्लूम को लोडकर निकल लिए.
सुबह अफसरों की टूटी नींद :जब थाने के स्टाफ ने थाना परिसर में रखे ब्लूम को नहीं पाया तो इसकी जानकारी अफसरों को दी.जिसके बाद अफसरों के होश उड़ गए.अफसरों ने सीसीटीवी खंगाले और आनन फानन में एक कबाड़ी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया.वहीं मामले में दो आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं इस मामले में थाना के भी पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरक्षकों को निलंबित किया है.
कब हुई चोरी : चोरी की घटना देर रात करीब एक बजे से लेकर पांच बजे के बीच हुई. रात में तीन आरोपी एक आटो लेकर भट्ठी थाना परिसर में घुसे और बाईं ओर रखे दो टन लोहे को ब्लूम को उसमें लोड करने के बाद आराम से चले गए. इस दौरान थाने में पूरा स्टाफ मौजूद था.लेकिन किसी को भी इस चोरी की भनक तक नहीं लगी.पुलिस ने इसके बाद पतासाजी शुरु की तो पाया कि कैंप दो में रहने वाले विजय कबाड़ी को लोहा बेचा गया है.जिसके बाद लोहा जांच करने पर माल भट्टी थाना का निकला. पुलिस ने इस मामले में कैंप-2 निवासी विजय कबाड़ी उर्फ विजय चंद्राकर और लोहा चोरी करने वाले शारदा पारा कैंप-2 निवासी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. निलेश के साथ दो और भी लोग चोरी करने के लिए गए थे.जो फरार हैं.