भिलाई : शारदापारा में धार्मिक समुदायों का विवाद शांत होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में दो समुदाय आमने सामने हैं. बुधवार रात को छावनी पुलिस थाने में दूसरे पक्ष के लोगों ने हंगामा किया. समुदाय के लोगों का आरोप था कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है. समुदाय के लोगों के मुताबिक उनके धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसके लिए पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.
पुलिस की कार्रवाई के बताया एकतरफा :विशेष समुदाय के लोगों ने एक दिन पहले हुई पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताया है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. थाने में भीड़ जुटने की जानकारी मिलते ही एएसपी संजय ध्रुव और आईपीएस प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन भीड़ जब शांत नहीं हुई तो एसपी शलभ सिन्हा ने थाने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की. प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय पर उनके धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया. मामले में छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया. वहीं उनकी गिरफ्तारी के लिए पहचान और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.