छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhilai Crime News : भिलाई में दो समुदायों के बीच तनाव, एक दूसरे के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का लगाया आरोप - एएसपी संजय ध्रुव

Bhilai Crime News भिलाई में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. दोनों ही समुदाय एक दूसरे के धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं. वहीं इस मामले में बीते दिन विशेष समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया.

Bhilai Crime News
दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति

By

Published : Jul 6, 2023, 4:38 PM IST

भिलाई : शारदापारा में धार्मिक समुदायों का विवाद शांत होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में दो समुदाय आमने सामने हैं. बुधवार रात को छावनी पुलिस थाने में दूसरे पक्ष के लोगों ने हंगामा किया. समुदाय के लोगों का आरोप था कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है. समुदाय के लोगों के मुताबिक उनके धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाया गया है, जिसके लिए पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

पुलिस की कार्रवाई के बताया एकतरफा :विशेष समुदाय के लोगों ने एक दिन पहले हुई पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताया है. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. थाने में भीड़ जुटने की जानकारी मिलते ही एएसपी संजय ध्रुव और आईपीएस प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे. लेकिन भीड़ जब शांत नहीं हुई तो एसपी शलभ सिन्हा ने थाने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की. प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय पर उनके धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया. मामले में छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया. वहीं उनकी गिरफ्तारी के लिए पहचान और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

भिलाई में दो समुदायों के बीच तनाव की वजह :ये पूरा मामला एक दिन पुराना है, एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ की गई थी. घटना सामने आते ही धर्म विशेष से जुड़े संगठनों ने तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया था. वहीं इस संवेदनशील मामले को देखते हुए बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दो सौ जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया था.

Fraud By Posing As ED Officer: ईडी अधिकारी बनकर 6 लोगों ने चावल व्यापारी से की 2 करोड़ की ठगी
MCB News: वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
फर्जी बैंककर्मी बन युवक ने रचाई शादी, फिर ससुराल वालों से की लाखों की ठगी

एसपी ने दिए निर्देश :इस मामले में एक बार फिर थाने में भीड़ जुटने पर एसपी शलभ सिन्हा ने अफसरों और पुलिस जवानों को निर्देश जारी किए हैं. किसी भी तरह की अफवाह को फैलाने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही साथ लोगों से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड नहीं करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details