छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कभी छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में आइए, यहां आशीर्वाद में आपको 'ऑक्सीजन' मिलती है - पुजारी

अमेरी गांव में लग्भग 20 साल पहले यहां के पुजारी बाबा ने छोटे छोटे पौधों को इकट्ठा कर इसे एक कतार में लगाना शुरू किया और यहीं पूजा अर्चना शुरू कर दी. जिसे देखकर यहां के लोगों ने पुजारी का सहयोग किया और इस जगह पर मानव मुख की आकृति में पेड़ लगाकर पर्यावरण धाम का नाम दिया गया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 5, 2019, 10:01 PM IST

दुर्ग:काश ऐसे ही मंदिर पूरे देश में होते और पेड़ों को काटने की बजाए लोग पूजा-अर्चना कर सहेज लेते. आपने भगवान के कई मंदिरों के बारे सुना होगा, उनकी महिमा पर विश्वास करते होंगे लेकिन पर्यावरण के मंदिर के बारे में कम ही जानते होंगे. तो चलिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन के अमेरी गांव, जहां गांव के पुजारी बाबा और यहां रहने वाले लोगों ने पर्यावरण का मंदिर बना दिया है.

मंदिर में आशीर्वाद के रूप में मिलता है ऑक्सीजन

यहां हरे-भरे पेड़ देखकर आप को लग रहा होगा कि यह कोई पर्यावरण विभाग का वृक्षरोपण कार्यक्रम का हिस्सा है लेकिन ये पौधे अपने आप में जीवित देवता माने जा रहे हैं. अमेरी गांव पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश कर रहा है. पेड़ों की श्रृंखला से मंदिर बनाया गया है, पेड़ों की छांव में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी गई हैं. खास बात ये है कि यहां दूर-दूर से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं.

ऐसे शुरू हुआ मंदिर बनाना
अमेरी गांव में लग्भग 20 साल पहले यहां के पुजारी बाबा ने छोटे छोटे पौधों को इकट्ठा कर इसे एक कतार में लगाना शुरू किया और यहीं पूजा अर्चना शुरू कर दी. जिसे देखकर यहां के लोगों ने पुजारी का सहयोग किया और इस जगह पर मानव मुख की आकृति में पेड़ लगाकर पर्यावरण धाम का नाम दिया गया.

इस मंदिर को बनाने के पीछे बाबा अपनी सोच बताते हैं. वे कहते हैं कि प्रकृति हमारी मां है और ये पेड़-पौधे ही हमारे जीवित भगवान हैं. इनसे जो मांगोगे वो मिलेगा. वे कहते है बस्तर क्षेत्र के परिपेक्ष्य में घोटुल की परंपरा है, इसी तरह यह प्राकृतिक मंदिर का निर्माण किया गया है. यहां शीतलता का प्रतीक नीम है, जो बड़े होकर एक दूसरे से सटकर दीवार का निर्माण करेंगे.

प्रकृति बचाने से ही बचेगा जीवन
उसी तरह हनुमान जी के प्रतिमा के चारों ओर वट और शंकर जी के चारों ओर पीपल का वृक्ष है, जो मानव नेत्र की आकृत्ति में है. गांव के युवाओं ने इस मंदिर में अब श्रमदान देना शुरू कर दिया है और पानी की व्यवस्था कर आम, बेल और आंवले के पौधे रोपे जा रहे हैं.

मंदिर के सदस्य रत्नाकर मिश्रा भी इस मंदिर को विशेष मानते हैं. वे कहते हैं कि जब सब खत्म होगा तब प्रकृति ही रक्षा करेगी. इसलिए प्रकृति का संरक्षण करें. वे यह भी कहते हैं कि अगर ऐसे ही मंदिर देश में और बन जाएं तो ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details