छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज बोले - खत की सच्चाई पर हो रही है जांच

दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी पर ताम्रध्वज ने कहा कि खत की जांच हो रही है. कोई शरारत की मंशा से भी ये काम कर सकता है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज

By

Published : Sep 16, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:29 PM IST

दुर्ग : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दुर्ग, भोपाल, इटारसी समेत देश के 11 रेलवे स्टेशनों और छह राज्यों के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है, लेकिन इस खत में कितनी सच्चाई है इस पर जांच चल रही है.

दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी पर बोले गृहमंत्री ताम्रध्वज

ताम्रध्वज ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इस बात को लेकर भी जांच जारी है कि आखिर जो धमकी भरा पत्र मिला है, उसमें कितनी सच्चाई है. साथ ही इस पर भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने शरारत करने की मंशा से तो ऐसा नहीं किया है.

प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
जिले के एसपी प्रखर पांडे का कहना है कि, 'सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. आरपीएफ के साथ बैठक करके उन्हें हर प्रकार की सहायता देने की बात कही गई है. वहीं स्टेशन पर संदिग्धों को लेकर भी जांच जारी रहेगी.

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद ने धमकीभरा एक पत्र भेजा है, जिसमें आठ अक्टूबर को हमला करने की धमकी दी गई है. पत्र में दुर्ग, रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बंगलुरु, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशनों और राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी व हरियाणा सहित छह राज्यों के मंदिरों को निशाना बनाने का जिक्र किया गया है. चिट्ठी के बाद प्रदेश में हाईअलर्ट जारी है.

Last Updated : Sep 16, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details