दुर्ग: जिले में हरेली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में ग्राम घुघसीडीह में हरेली त्योहार के जश्न के साथ-साथ मॉडल गौठान का लोकार्पण भी किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्र में बने 12 गौठानों का लोकार्पण किया.
गृहमंत्री ने गौठान के उपयोगी औजारों की विधिवत पूजा अर्चना भी की. साथ ही हरेली तिहार पर समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए पकवानों के स्टालों का भी अवलोकन किया और व्यंजनों का स्वाद चखा. वहीं उन्होंने ग्राम घुघसीडीह में बने गौठान की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.