भिलाई: दुर्ग जिले के दो सिपाही नौकरी से इस्तीफा देने के लिए पैदल ही रायपुर के लिए निकल गए. इस दौरान जैसे ही दोनों आरक्षक भिलाई में पहुंचे पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.इन दोनों ही आरक्षकों के नाम संजीव मिश्रा और उज्ज्वल दीवान है.इन दोनों ने पुलिस अफसरों पर शोषण का आरोप लगाया है.हालांकि जिन दोनों आरक्षकों ने इस्तीफा देने के लिए इस तरह की हरकत की है, उन पर पहले ही राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है.
दोनों जवानों पर राजद्रोह का केस :दोनों आरक्षक दुर्ग से पुलिस मुख्यालय रायपुर पैदल जा रहे थे. दोनों ने अपने पास एक पेटी रखी थी. यह पेटी इन्हें पुलिस ट्रेनिंग के दौरान मिली थी. भिलाई पहुंचते ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया. संजीव मिश्रा और उज्ज्वल दीवान के खिलाफ पहले से ही बीजापुर और सुकमा में राजद्रोह का मामला चल रहा है. दोनों आरक्षकों पर ड्यूटी के दौरान शासन के विरुद्ध उकसाने और भटकाने का आरोप है. इन्हीं आरोपों और केस के कारण अब ये दोनों जवान पुलिस विभाग से इस्तीफा देना चाहते हैं.