दुर्गःपाटन के बठेना गांव में पांच लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दो लोगों की लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली. पुलिस तफ्तीश में पता चला है कि ये दोनों शव पिता-पुत्र के हैं. इसके बाद पास के खेत में रखे पैरावट से तीन और लाशें बरामद की गई है. जिसमे एक महिला और दो लड़कियों के शव हैं. पुलिस ने बताया कि ये पांचों शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं. जांच में ये भी पता चला है कि पिता-पुत्र की लाश से कुछ दूरी पर महिला और उसकी दो बेटियों के शव मिले हैं. महिला और दो लड़कियों के शव अधजली अवस्था में मिले हैं. लाश घर से 50 मीटर की दूरी पर पैरावट में मिले. सूचना मिलने पर पुलिस, FSL और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि महिला और दोनों बेटियों की हत्या के बाद पिता-पुत्र ने खुदकुशी की है.
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बठेना निवासी रामवृक्ष गायकवाड़, उनके पुत्र संजू गायकवाड़, पत्नी जानकी बाई, दोनों लड़की ज्योति और दुर्गा गायकवाड़ के रुप में की गई है. मृतक रामवृक्ष गायकवाड़ और उसका पुत्र संजू गायकवाड़ का शव फंदे से झलता हुआ पाया गया. वहीं अन्य तीन शवों को पैरावट से निकाला गया.
रायपुरः प्रेम प्रसंग में BA-LLB के छात्र ने की खुदकुशी ?
तार से बंधे मिले शव