छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूफी गायक मदन सिंह चौहान पद्मश्री से सम्मानित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज विभिन्न राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित कर रहे हैं. इस क्रम में छत्तीसगढ़ के सूफी गायक मदन सिंह चौहान को पद्यश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

Sufi singer Madan Singh Chauhan honored with Padma Shri
सूफी गायक मदन सिंह चौहान

By

Published : Nov 8, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 1:33 PM IST

रायपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज विभिन्न राज्यों के पद्म पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त सूफी गायक मदन सिंह चौहान को भी देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया. मंगलवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह पुरस्कार मिला.

सूफी गायक मदन सिंह चौहान पद्मश्री से सम्मानित

ख्याति प्राप्त पंथी नर्तक डॉ. राधेश्याम बारले पद्मश्री से सम्मानित

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Former Union Minister Arun Jaitley) और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. खेल जगत से बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को पद्म भूषण (Padma Bhushan to badminton player PV Sindhu) और फिल्म जगत में एक्टर कंगना रनौत (Actor Kangana Ranaut) और गायक अदनान सामी (Singer Adnan Sami) को पद्म श्री से सम्मानित किया है.

2020 में हुई थी पद्मश्री देने की घोषणा

पिछले साल 2020 में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मश्री पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र मदन सिंह चौहान के नाम की घोषणा की गई थी. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल मार्च-अप्रैल में होने वाला पुरस्कार समारोह को टाल दिया गया था. लेकिन 8 नवंबर 2021 को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में समारोह में देशभर के विशिष्ट लोगों को सम्मान मिल रहा है. उनमें गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध चौहान भी शामिल हैं.

Last Updated : Nov 8, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details