दुर्ग:ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर को दुष्कर्म के केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सब इंजीनियर दुर्ग के पाटन ब्लॉक में पदस्थ है. आरोपी का नाम शैलेन्द्र वर्मा बताया जा रहा है.
शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण
आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा. आरोपी ने पीड़िता से शादी न कर दूसरी महिला से शादी करने जा रहा था. पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया, लेकिन आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.