छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोप में सब इंजीनियर गिरफ्तार - सब इंजीनियर पर रेप का आरोप

महिला से दुष्कर्म के आरोप में सब इंजीनियर को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने आरोप लगाएं हैं कि सब इंजीनियर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.

Sub engineer arrested in durg
रेप के आरोप में सब इंजीनियर गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 9:22 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 11:00 PM IST

दुर्ग:ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर को दुष्कर्म के केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सब इंजीनियर दुर्ग के पाटन ब्लॉक में पदस्थ है. आरोपी का नाम शैलेन्द्र वर्मा बताया जा रहा है.

रेप के आरोप में सब इंजीनियर गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण

आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा. आरोपी ने पीड़िता से शादी न कर दूसरी महिला से शादी करने जा रहा था. पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया, लेकिन आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें-दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

आरोपी ने महिला पर लगाए गंभीर आरोप

आरोपी ने भी पुलिस के सामने अपना पक्ष रखा और कहा कि उसने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे वह टालते रही. सब इंजीनियर ने यह भी कहा कि महिला पहले भी किसी अन्य युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस मुंबई में दर्ज करा चुकी है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Jan 30, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details