भिलाई के तालपुरी में छात्र ने की खुदकुशी, मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट - पारिजात कॉलोनी
Student commits suicide in Talpuri of Bhilai भिलाई के निजी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने खुदकुशी कर ली है. छात्र की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.इसलिए वो पार्ट टाइम जॉब करके खर्च निकालता था.Bhilai Crime News
भिलाई : रुंगटा कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहे छात्र ने खुदकुशी कर ली है.बताया जा रहा है कि छात्र दो दिन पहले ही अपने घर राजस्थान से वापस लौटा था.इसके बाद अपने किराए के मकान में खुदकुशी कर ली. छात्र का नाम मोहित मेहता उम्र 19 साल था.फिलहाल पुलिस ने सुसाइड के बाद जांच शुरु की है.
पार्ट टाइम जॉब करके चलाता था खर्च :कॉलोनी की लोगों की माने तो 7 महीने पहले ही वो पारिजात कॉलोनी में रहने के लिए आया. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वो पार्ट टाइम जॉब करता था.बताया जा रहा है कि रिसाली के गर्ग शू हाउस में मोहित काम करता था. दुकान में काम करने वाले एक साथी के साथ ही अपना किराए का मकान शेयर कर रखा था.
दोस्तों ने दी पुलिस को जानकारी :रविवार को जब दोस्तों ने मोहित को फोन किया, तो किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिला. सोमवार सुबह उसके दोस्त तालपुरी स्थित कमरे में देखने पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि मोहित की लाश पंखे से लटकी हुई थी. दो दिन पहले ही मोहित राजस्थान से लौटा था. मोहित के पार्टनर ने बताया कि मोहित अपने घर राजस्थान गया था. जहां से दो दिन पहले ही भिलाई वापस आया था. इस दौरान उसने किसी को कोई परेशानी या अन्य समस्या के बारे में नहीं बताया.
भिलाई नगर टीआई मनोज प्रजापति ने बताया कि मोहित मेहता राजस्थान का रहने वाला था. वो भिलाई के तालपुरी के परिजात कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर रह रहा था. लड़कों ने देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ है. जिसकी सूचना भिलाई नगर पुलिस को सूचना दी. अपना खर्च चलाने के लिए मोहित पार्ट टाइम जॉब करता था.