दुर्ग: जिले में बारहवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.बताया जा रहा है कि सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद उसे पता चला कि वो परीक्षा में पास नहीं हो सकी है. मृतिका भिलाई के एमजीएम स्कूल में पढ़ती थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच को शुरू कर दी है.
कहां की है घटना :मोहन नगर थाना क्षेत्र के एकता परिसर में रहने वाली उपासना वर्मा ने सीबीएसई के 12 वी कक्षा के परीक्षा परिणाम आने के बाद खुदकुशी कर ली.परीक्षा परिणाम में उपासना तीन विषयों में फेल हो गई थी. फेल होने के बाद उपासना अपने कमरे में गई और आत्मघाती कदम उठा लिया.घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने उपासना को फंदे से उतारकर हॉस्पिटल लाया.लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इसके बाद मामले में परिवार का बयान लिया है. लेकिन सदमे के कारण अभी वे भी कुछ बताने की हालत में नहीं हैं. मृतिका छात्रा के पिता की मौत हो चुकी है जबकि मां ज्योतिष है.
नीट के छात्र ने की थी खुदकुशी :आपको बता दें किनेवई थाना क्षेत्र में 5 मई को नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. छात्र पढ़ाई से काफी परेशान था.खुदकुशी से पहले दो वीडियो भी बनाए थे. मृतक छात्र बेमेतरा के बरेला का रहने वाला प्रभात कुमार था. जो कुछ दिनों से परेशान चल रहा था.