छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नंदिनी अहिवारा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन, पुलिस कर रही है चालानी कार्रवाई

दुर्ग के नंदिनी अहिवारा में लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है. बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.

strictly follows lockdown in durg
लॉकडाउन का सख्ती से पालन

By

Published : Apr 16, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 7:16 PM IST

दुर्गः कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन का पालन पूरे प्रदेश में सख्ती से किया जा रहा है. वहीं जिले के नंदिनी अहिवारा में इसे लेकर सख्ती और बढ़ा दी गई. जिला प्रशासन ने लोगों को पूरी तरह से लॉकडाउन के पालन करने की हिदायत दी है. साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद से जिले में बेवजह घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन

जिला प्रशासन की सख्ती का असर अब लोगों में भी देखने को मिल रहा है. लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. कोरबा में लगातार संक्रमित मरीज मिलने के बाद से लोगों में जागरूकता आई है. जिले के ज्यादातर लोग अभी घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को देश की जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन के तारीख को 3 मई तक बढ़ने की घोषणा की थी. साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की अपील की है, जिसके बाद जिला पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त हो गई है.

Last Updated : Apr 16, 2020, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details