दुर्ग/भिलाई: आमतौर पर सांप का नाम सुनते और देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लोगों में अफरातफरी मच जाती है. जहरीले सांप के काटने से लोगों की मौत भी हो जाती है. लेकिन भिलाई के इस शख्स के सामने खतरनाक से खतरनाक सांप भी फन नहीं मारता. भिलाई पावर हाउस निवासी अजय चौधरी सांप पकड़ने में माहिर हैं. अजय अब तक 70 हजार से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं. इनमें कई सांप ऐसे हैं जो काफी जहरीले हैं. जिनके काटने से कुछ ही मिनटों में इंसान की मौत हो जाती है.
सांप को जलता देख, संरक्षण की ठानी
अजय चौधरी ने बचपन से ही उन्होंने सांप पकड़ना शुरू कर दिया था. वह कहते हैं कि जब वह आठवीं कक्षा में थे, स्कूल से घर जाते वक्त रास्ते में कुछ लोगों ने नाली में फंसे एक सांप को जिंदा जला दिया. सांप को जिंदा जलता देख मेरा दिल पसीज गया. उसी पल मैंने सांपों के संरक्षण का फैसला किया.
सांप पकड़ने से पहले किया सांपों का अध्ययन
अजय कहते है कि सांप पकड़ने से पहले उन्होंने तमान जहरीले सांपों का अध्ययन किया. बुजुर्गों से जहरीले सांपों के बारे में जानकारियां हासिल की. उसके बाद कम जहरीले वाले सांप पकड़ना शुरू किया. इसके लिए सबसे पहले वह अपने मोहल्ले में जिसके घर सांप घुस जाता, उसे पकड़ा करते था. धीरे धीरे पूरे जिले से सांप पकड़ने के लिए फोन आने लगे. वर्तमान में हर सप्ताह 3 से 4 सांप वह पकड़ लेते हैं.
पढ़ें-'नागलोक' में इंसानों और सांपों के लिए देवदूत बना ये युवक