छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में कोरोना मरीजों के लिए जान की बाजी लगाते डॉक्टर्स और स्टाफ - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

दुर्ग के एक अस्पताल से कोरोना वॉरियर्स के त्याग और सेवा की तस्वीर सामने आई है. लगातार 12 दिनों तक 24 घंटे अस्पताल में कोई भी कोरोना वॉरियर बैठ नहीं पाया. जब एक घंटे कोई मरीज इस सेंटर में नहीं पहुंचा, तब जाकर डॉक्टर कुछ पल के लिए कुर्सी पर ही आराम करते दिखे.

corona-warriors-of-durg
कोरोना वॉरियर्स के त्याग और सेवा की तस्वीर

By

Published : Apr 23, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 9:52 AM IST

दुर्ग: डॉक्टर को ऐसे ही धरती का भगवान नहीं कहा जाता. सच है कि अगर डॉक्टर्स न हों, तो न जाने कितनी ही जिंदगियां समय से पहले ही काल के गाल में समा जाएंगी. वो जिंदगी देता भी है और जान बचाता भी है. कोरोना संक्रमण के इस संकट के वक्त में भी डॉक्टर्स अपनी भूमिरा बखूबी निभा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचाकर रखा है. ऐसे हालातों में कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ लगातार मरीजों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. डॉक्टर लगातार अस्पताल में 24-24 घंटे की सेवाएं दे रहे हैं. लगातार वे अस्पताल में रहते हुए मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर दुर्ग से आई है, जहां लगातार 12 दिनों तक 24 घंटे अस्पताल के ट्रायज एरिया में कोई भी कोरोना वॉरियर बैठ नहीं पाया. जब एक घंटे कोई मरीज इस सेंटर में नहीं पहुंचा, तब जाकर डॉक्टर कुछ पल के लिए कुर्सी पर ही आराम करते दिखे.

हिम्मत न छोड़ें: इन बुजुर्गों ने कोरोना को हराया, एक ने तो दो बार जंग जीती

दुर्ग में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 1,857 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 23 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. इस तरह संकट की इस भयावह घड़ी में कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर लगातार अपनी परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. कई डॉक्टर अपने परिवारों से मिल भी नहीं रहे हैं.

एकजुट होकर पॉजिटिविटी के साथ कोरबा के चंद्रा परिवार ने दी कोरोना को मात

छत्तीसगढ़ में लगातार बिगड़ रहे हालात

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार नया रिकॉर्ड बना रही है. शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 219 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 17397 नए मरीज मिले हैं. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,23,479 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. शुक्रवार को यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.

दुर्ग में लगातार हालात खराब

दुर्ग में 1857 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 23 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. बिलासपुर में 1317 मरीज सामने आए हैं. वहीं 40 मरीजों की मौत हुई है.

शुक्रवार को प्रदेश में हुए 57,185 कोरोना टेस्ट

प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में 57,185 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 17,397 कोरोना मरीज पाए गए.

राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 3,215
दुर्ग 1857
बिलासपुर 1317

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

तारीख नए मरीज
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447
10 अप्रैल 14098
11 अप्रैल 10,521
12 अप्रैल 13,576
13 अप्रैल 15,121
14 अप्रैल 14,250
15 अप्रैल 15,256
16 अप्रैल 14,912
17 अप्रैल 16,083
18 अप्रैल 12,345
19 अप्रैल 13,834
20 अप्रैल 15,625
21 अप्रैल 14,519
22 अप्रैल 16,750
23 अप्रैल 17,397

मौत के आंकड़े

तारीख मौत
16 अप्रैल 138
17 अप्रैल 138
18 अप्रैल 170
19 अप्रैल 165
20 अप्रैल 181
21 अप्रैल 183
22 अप्रैल 197
23 अप्रैल 219
Last Updated : Apr 24, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details