दुर्ग : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में स्टील कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार देर रात की है. बुधवार सुबह जब पति की आहट नहीं मिलने पर पत्नी ने शोर मचाया तो कमरे के अंदर कारोबारी फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े टीम के साथ पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि मृतक आनंद राठी की उम्र 38 साल है. आनंद ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मां की मौत के बाद से दुखी था. मृतक की मां की डेढ़ साल पहले मौत हुई चुकी है. पुलिस ने इस सुसाइड नोट की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.