छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्टील कारोबारी ने फांसी लगाकर दी जान, मां की मौत से था दुखी

दुर्ग के गंजपारा में स्टील कारोबारी ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. आनंद राठी ने सुसाइडल नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मां की मौत के बाद से दुखी था. जिसकी वजह से वह ये कदम उठा रहा है.

By

Published : Jul 29, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 10:50 PM IST

businessman committed suicide
कारोबारी ने की आत्महत्या

दुर्ग : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में स्टील कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार देर रात की है. बुधवार सुबह जब पति की आहट नहीं मिलने पर पत्नी ने शोर मचाया तो कमरे के अंदर कारोबारी फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े टीम के साथ पहुंचे.

स्टील कारोबारी ने फांसी लगाकर दी जान

पुलिस ने बताया कि मृतक आनंद राठी की उम्र 38 साल है. आनंद ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मां की मौत के बाद से दुखी था. मृतक की मां की डेढ़ साल पहले मौत हुई चुकी है. पुलिस ने इस सुसाइड नोट की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

पढ़ें-मामा ही निकला भांजी का हत्यारा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आत्महत्या के लिए खुद को बताया जिम्मेदार

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि सुसाइड करने वाले आनंद राठी और उनके परिवार का स्टील का कारोबार है. मृतक की पत्नी के अलावा घर में दो बच्चे भी हैं. वहीं मृतक ने अंग्रेजी में सुसाइड नोट लिखा है. मृतक ने अपनी आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है, इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details