छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में मामुली विवाद को लेकर बारातियों पर चाकूबाजी, आरोपी गिरफ्तार - accused of stabbing arrested

दुर्ग में डीजे की धुन में डांस कर रहे बारातियों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें 6 घायलों का इलाज रायपुर और जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है. stabbing on baratis in Durg दरअसल कल देर शाम शक्ति नगर में शेख कलाम के घर शादी समारोह था. जिसके लिए डोंगरगढ़ से बारात आई थी. बाराती DJ में डांस करते चल रहे थे. वहीं ठीक बगल से आरोपी प्रदुमन वर्मा भी अपने दो पहिया वाहन से गुजर रहा था. accused of stabbing arrested इसी बीच बारात में चल रहे छोटे बच्चे को ठोकर लग गई. जिस पर बारातियों में से कुछ युवकों से आरोपी प्रदुमन वर्मा का विवाद हो गया. जिसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई. Durg crime news

Arrested for stabbing wedding processions
बारातियों पर चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2022, 9:28 PM IST

बारातियों पर चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग:विवाद के चलते बारातियों ने प्रदुमन को एक तमाचा जड़ दिया. जिसके बाद प्रदुमन ने अपने मोहल्ले के 3 अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर पहुचा और बारातियों में से 6 युवकों पर ताबड़तोड़ हमला किया. 4 आरोपियों ने मिलकर बारी बारी से 6 लोगो को चाकू हमला कर फरार हो गए थे. stabbing on baratis in Durg जिसे पुलिस ने पतासाजी कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में जितेन्द्र सोनी, प्रदुमन वर्मा,नोहर साहू, टामेश्वर निर्मलकर शामिल हैं. accused of stabbing arrested सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी पुलिस ने कारवाई कर चुकी है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है. Durg crime news

यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड नसीम गिरफ्तार, दुबई बैठे सट्टेबाजों से संबंध का खुलासा

6 बाराती बुरी तरह घायल:मोहन नगर के शक्ति नगर में डोगरगढ़ से दुर्ग आए बारातियों से मामूली विवाद में स्थानीय कुछ युवकों ने डीजे में डांस करने के दौरान चाकू से बारातियों पर हमला कर दिया. इस घटना में 6 लोग घायल हुए. हैं. जिसमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हे रायपुर रेफर किया गया है. चाकू लगने से लगभग 6 बाराती बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में सैय्यद खान,नकीम खान,आसिफ खान,कलीम खान, अलीम खान,सरफराज खान शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details