छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGPSC-2018 में सृष्टि को मिला 5वां स्थान, पिता बोले- 'बेटी पर गर्व है'

भिलाई की सृष्टि देवांगन ने CGPSC-2018 में पांचवां स्थान हासिल किया है. ETV भारत ने सृष्टि देवांगन से खास बातचीत की.

Srishti Dewangan of bhilai has secured fifth position in CGPSC-2018
सृष्टि देवांगन

By

Published : Jan 22, 2020, 8:17 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के (PSC) साल 2018 का परिणाम घोषित हो गया है. भिलाई की सृष्टि देवांगन ने सूची में पांचवें स्थान पर जगह बनाई है. सृष्टि ने CGPSC की मुख्य परीक्षा में 917.55 अंक हासिल किए. सृष्टि के पिता भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत हैं. माता गृहिणी है. उनके दो भाई हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. सृष्टि की इस सफलता से परिवार और दोस्तों में खुशी का माहौल है.

CGPSC 2018 में सृष्टि को मिला पांचवां स्थान

सृष्टि ने कहा कि अगर उन्हें डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट मिलती है तो वे जरूर स्वीकार करेंगी. साथ ही एकांउट ऑफिसर को भी प्राथमिकता दी है. सृष्टि ने बताया कि CGPSC परीक्षा की तैयारी के लिए हर रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई की. 3 घंटे ग्रुप स्टडी और 4 घंटे सेल्फ स्टडी में अपना समय देती थी.

छत्तीसगढ़ी गानों से दूर किया तनाव

परीक्षा और पढ़ाई के तनाव के सवाल पर उन्होंने बताया कि 'पढ़ाई के दौरान तनाव होता था लेकिन तनाव को छत्तीसगढ़ी गाना सुनकर दूर करती थी'.

नहीं मानी हार
उन्होंने बताया कि 'पिछली दफा भी वे CGPSC परीक्षा में शामिल हुई थी, साक्षात्कार तक पहुंची लेकिन चयन नहीं हो पाया. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करती रही.

खुशी से छलक पड़े आंसू
सृष्टि के परिवार को बधाई संदेश मिल रहे हैं. साथ ही सम्मान करने के लिए बुलाया जा रहा है. सृष्टि के पिता दीनदयाल देवांगन ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत हूं. आज मेरी बेटी ने मेरा मान बढ़ा दिया है. प्लांट के जीएम ने उनकी बेटी की उपलब्धि पर बधाई दी है. यह बताते हुए सृष्टि के पिता की आंखो में खुशी के आंसू छलक आए.

बेटी ने पूरा किया सपना
सृष्टि की मां गायत्री देवांगन भी यह बताते हुए भावुक हो गई कि 'उनकी इच्छा भी टीचर बनने की थी लेकिन घर वालों ने जल्दी शादी करा दी, जिसकी वजह से वे आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी. लेकिन आज बेटी ने उनका सपना पूरा कर दिया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details