दुर्ग: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO (Indian Space Research Organisation) की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) चयन परीक्षा में दुर्ग की सृष्टि बाफना ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सृष्टि बाफना दुर्ग के पद्मनाभपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम मोती बाफना है. बेटी की इस उपलब्धि से परिजन बेहद खुश हैं. सृष्टि ने दुर्ग शहर के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. सृष्टि ने दिल्ली में रहकर तैयारी कर इस मुकाम को पाया है.
दिल्ली से किया एमटेक
सृष्टि बाफना ने दुर्ग के महावीर विद्यालय से हिंदी मीडियम में बारहवीं तक की शिक्षा हासिल की. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सृष्टि ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया था. इसके बाद सृष्टि ने बीआईटी दुर्ग से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद IIT दिल्ली से एम टेक किया है.