छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीर्थयात्रियों के लिए खुशबरी, IRCTC इस तारीख से चलाएगी विशेष ट्रेन, जानिए शेड्यूल और रूट - कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य

इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन शुरू करने जा रही है. यह ट्रेन विदर्भ के साथ छत्तीसगढ़ के स्टेशन पर भी रुकेगी. ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Indian Railway Board
भारतीय रेलवे बोर्ड

By

Published : Mar 5, 2021, 3:29 PM IST

दुर्ग: भारतीय रेलवे बोर्ड धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रही है. भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन के तहत आईआरसीटीसी ने छत्तीसगढ़ और विदर्भ के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगी. ट्रेन की शुरूआत 31 मार्च को इतवारी स्टेशन महाराष्ट्र से होगी. इसमें यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कि जाएगी. यात्रियों को भारत दर्शन में सफर करने से पहले कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य होगा.

तीर्थयात्रियों के लिए खुशबरी, IRCTC इस तारीख से चलाएगी विशेष ट्रेन

स्पेशल ट्रेन में होगी ये सुविधाए
भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन अयोध्या के श्रीराम मंदिर, कटारा के माता वैष्णो देवी मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ, प्रयागराज के त्रिवेणी संगम जैसे तीर्थ क्षेत्रो का दर्शन कराएगी.इस ट्रेन में यात्रियों के लिए टिकट का मूल्य स्लीपर क्लास का 9030 रुपए और थर्ड एसी का 10920 रुपए में रखा गया है. इस पैकेज में यात्रा व्यय के साथ तीर्थ स्थलों में घूमने, ठहरने और भोजन,मेडिकल आदि की व्यवस्था शामिल है.

फीकी पड़ सकती है परदेसियों की होली, लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से टिकट फुल

31 मार्च से होगी स्पेशल ट्रेन शुरू

भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन 31 मार्च से इतवारी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होगी. जिसकी ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. इसकी जानकारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक एस जेराल्ड सोरेंग ने दी है. उन्होने बताया कि 31 मार्च को इतवारी स्टेशन महाराष्ट्र से विदर्भ और छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए यात्रा शुरू करेगी.

त्योहारों के समय विशेष ट्रेनों पर ज्यादा किराया वसूल रही सरकार : कांग्रेस

आईआरसीटीसी ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी

यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्डिंग स्टेशन भंडारा रोड, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा,बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और कटनी निर्धारित किए गए है. आईआरसीटीसी ने एक हेल्पलाइन नंबर 8287932242 भी जारी किया है. यात्री अपनी समस्याओं को लेकर हेल्पलाइन नबंर पर संपर्क कर सकते है. इस यात्रा में निर्धारित 860 बर्थ का रिजर्वेशन फुल होने के बाद साइड अपने आप ब्लॉक हो जाएगी.

रेलवे बोर्ड यात्रियों को मास्क व सैनिटाइजर की करेगी व्यवस्था
कोरोना के मद्देनजर भारत दर्शन करने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट कराना होगा. साथ ही यात्रियों को ट्रेन में मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा. यात्रा करने वाले यात्रियों का बीमा भी कराया जाएगा. यात्रा 9 दिनों की होगी. यात्रियों को रात्रि विश्राम,भोजन की व्यवस्था और नॉन एसी बस से दार्शनिक स्थलों पर घूमाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details