छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साइबर ठगी की रोकथाम के लिए एसपी ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक - durg news

त्योहार के सीजन और बढ़ती साइबर ठगी के अपराधों को रोकने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक ली है.

एसपी ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक

By

Published : Oct 22, 2019, 6:04 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 12:06 AM IST

दुर्ग: बढ़ते साइबर ठगी के अपराधों पर रोक के लिए भिलाई के सेक्टर 6 पुलिस कंट्रोल रूम में दुर्ग पुलिस ने बैंकों के जिम्मेदार अधिकारी और शाखा प्रबंधक की बैठक ली . बैठक में जिले के सभी अधिकारी शामिल हुए.

दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय ने बैंकों में सीसीटीवी कैमरे, निजी और सरकारी संस्था के सुरक्षा गार्डों की जानकारी संबंधित थानों में जमा कराने के निर्देश दिए हैं. वही बैठक में दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट और सेमी गवर्मेंट बैंकों में सुरक्षा के संबंध में बैंक अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए हैं.

एसपी ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक

अधिकारियों को कैश ट्रांसफर करने के दौरान निजी एजेंसियों के द्वारा खास सिक्योरिटी रखने के निर्देश दिए गए हैं. बैंक अधिकारियों को साइबर ठगी की जानकारी दी गई और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. साइबर अपराधों को रोकने में आम जनता में किस प्रकार जागरूकता लाई जाए इस पर विशेष ध्यान दिया गया.

दुर्ग एसपी ने कहा कि बैंकों को भी लोगों की जागरूकता में आगे आना चाहिए. जिससे साइबर ठगी, एटीएम क्लोनिंग, ऑनलाइन खरीदी, ठगी जैसे मामलों पर लगाम लग सके. वहीं एसपी ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि जिले में साइबर अपराधों में वृद्धि हुई है , जिसके लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details