छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: जुआ खेलते BJP नेता के बेटे समेत 10 गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

दुर्ग पुलिस ने नंदिनी थाना स्थित अहिवारा गांव के दीना बाड़ी में छापामार कार्रवाई की. जहां से 10 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही नंदिनी थाना प्रभारी को नोटिस, ASI और आरक्षक लाइन अटैच कर दिया है.

sp-also-took-action-against-policemen-along-with-gamblers-in-durg
दुर्ग में BJP नेता के बेटे समेत 10 गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 2:23 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 12:49 PM IST

दुर्ग:जिले में लॉकडाउन के बीच पुलिस ने जुआ के फड़ में दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की है. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने बीजेपी नेता और पूर्व संसदीय सचिव के बेटे, कांग्रेस पार्षद और पूर्व पार्षद समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस तरह सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने जुआ के एक बड़े खेल का भंड़ाफोड़ किया है. इस मामले में एसपी ने पुलिस वालों पर भी बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही थाना प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए पेट्रोलिंग पार्टी को लाइन अटैच कर दिया है.

जुआ खेलते BJP नेता का बेटा गिरफ्तार

दरअसल, दुर्ग जिले में लगातार अवैध कारोबार और अन्य अवैध गतिविधियों की एसपी प्रशांत ठाकुर को शिकायतें मिल रही थी. जिस पर दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नंदिनी थाना स्थित अहिवारा गांव के दीना बाड़ी में छापामार कार्रवाई की. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने रंगे हाथ जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया.

जुआरियों के पास से 1 लाख 13 हजार रूपए नकद बरामद

पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख 13 हजार रूपए नकद भी बरामद किया. इसके साथ ही 11 मोबाइल और 9 बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बीजेपी नेता लाभचंद बाफना के बेटे नितेश उर्फ नीतू बाफना, कांग्रेस पार्षद स्टालिन, बीजेपी के पूर्व पार्षद अशोक साहू, कृष्ण कुमार साहू, सुरेश सिंह राजपूत, विजय जैन, मालिक साहू, प्रदीप सिंह, मोहम्मद करीम सभी अहिरवारा निवासी और एक कृष्ण नायक बलूदा निवासी शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस दीना बाड़ी के मालिक की पतासाजी में जुट गई है.

थाना प्रभारी को एसपी ने जारी किया नोटिस
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए नंदिनी थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके साथ ही पेट्रोलिंग टीम में चलने वाले एएसआई प्रमोद कुमार सिंह और आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी को लाइन अटैच कर दिया है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग पार्टी ने कहीं न कहीं लापरवाही बरती है, जिस कारण एसपी को इनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी पड़ी. बता दें कि जिले में लॉकडाउन के दौरान जुआ का खेल जोरों पर चल रहा है. यही वजह है कि पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details