दुर्ग : जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर अब जिले की पुलिस कसावट लाने थानों के सर्कल की क्राइम मीटिंग ली गई. जिसमें दुर्ग जिले के 26 थानों के टीआई विवेचना अधिकारी और सीएसपी मौजूद रहे. सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मीटिंग में दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने 2023 के शुरुआती 3 महीनों की मीटिंग ली, जिसमें उन्हें ये समझ आया कि शुरुआती 3 महीनों में क्राइम का रेशियो 20 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है.
पेंडिंग मामले निपटाने के निर्देश : दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जितने भी वारंट है उनकी जल्द से जल्द तामिली कराई जाए. महादेव एप और चिटफंड के ऊपर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. तो वहीं थाना आने वाले प्रार्थी और शिकायतकर्ताओं की मदद करने का भी निर्देश दिया गया. सभी थाना प्रभारियों को पुराने अपराध और शिकायत के निराकरण के लिए एजेण्डा नोट करवाकर शीघ्र कार्य करने और महीने में थाना प्रभारी और स्टाफ के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा करने को कहा गया है. अपराध, मर्ग, गुम इंसान और शिकायत के निराकरण के लिए कार्ययोजना तैयार कर थानों के कार्यों में गुणवत्ता लाने आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.