दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Dr Sarveshwar Narendra Bhure) के बंगले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक सांप (snake) उनके बंगले में घुस गया. अचानक आए सांप को देखकर बंगले में पदस्थ कर्मचारी सकते में आ गए. इतना ही नहीं सांप ने एक कर्मचारी को भी डस लिया. जिसके बाद सर्पदंश से पीड़ित कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर नोवा नेचर के सदस्य अविनाश मौर्य मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप को रेस्क्यू किया गया.
कलेक्टर बंगले में घुसा सांप
नोवा नेचर के सदस्य अविनाश मौर्य (Avinash Maurya, member of Nova Nature) ने बताया कि कलेक्टर बंगले (Collector bungalow) में जो सांप घुसा वो जहरीला नहीं था. इस सांप को अंग्रेजी में चेकर्ड कीलबैक (checkered keelback) कहते हैं, लेकिन इसमें किसी तरह का कोई जहर नहीं होता. यह काटने पर अपने पूरे जबड़े के दांत लगाता है, जबकि विषैला सांप (venomous snake) सिर्फ दो दातों से काटता है.
मिलिए सरगुजा के SNAKE MAN से जिन्होंने अबतक 1500 सांपों की बचाई है जान