दुर्ग:दुर्ग पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के लगभग 35 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी महिला और उसका पति प्रार्थी के घर में काम काम करते थे.
दुर्ग में पति-पत्नी समेत 6 आरोपी गिरफ्तार यह भी पढ़ें:action against Naxalites : नक्सलियों के खिलाफ बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, तेरह नक्सली गिरफ्तार
माली पति और नौकरानी पत्नी ने वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुपेला थाना क्षेत्र और जामुल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे. प्रार्थी के घर पर पति विजय साहनी और पत्नी अंजना पाईक पिछले एक साल से काम कर रहे थे. आरोपी महिला घर में खाना बनाने और झाड़ू पोछा करने का काम करती थी. पति माली का काम करता था. दोनों पति-पत्नी मिलकर प्रार्थी के घर से थोड़ा-थोड़ा सोने-चांदी के जेवरात की चोरी किया करते थे. चोरी किये गए जेवरात को अपने घर में अलग-अलग जगह पर छुपा कर रखते थे. पुलिस को आरोपी पति-पत्नी पर तब शक हुआ. जब आरोपी ने नई स्कूटी नकद में खरीदी.
पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ तो खुला मामला
पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो दोनों ने चोरी करने की बात से इनकार किया. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात को कबूल किया. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. महिला काम करते हुए घर में सोने-चांदी के जेवरात चोरी करती थी और पति चोरी के माल को ठिकाने लगाता था. पुलिस ने आरोपी महिला के साथ उसके पति को भी गिरफ्तार किया है. उनके निशानदेही पर लगभग 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और हीरा जड़ित जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.
वहीं, दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां पर चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मास्टर माइंड अंगद वर्मा, सुनील कुमार, राहुल मसीह, परमजीत सिंह शामिल है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात समेत तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद किए गए माल के कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ कई चोरियों के वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. यह गिरोह दुर्ग जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि दो थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात में पति-पत्नी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात समेत लगभग 35 लाख का माल जब्त किया गया है. इन आरोपियों पर चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.