दुर्ग: छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदाम में भंडारित चावल में कांच के टुकड़े मिलने के मामले में विभाग की नींद अब खुली है. मामले में कलेक्टर के आदेश पर खाद्य शाखा ने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के दुर्ग शाखा प्रबंधक एस के द्विवेदी को 3 महीने बाद नोटिस भेजकर 3 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
चावल में कांच के टुकड़े मिलने का मामला, CGSWC के दुर्ग शाखा प्रबंधक को नोटिस पढ़ें : चंद्रयान-2 : लैंडर विक्रम से संपर्क टूटा, पीएम मोदी ने कहा- be courageous
पूरा मामला 19 जून 2019 को सामने आया था. मामले में वेयर हाउस के इंचार्ज संजय पाल को कारण बताओ नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन के वरिष्ठ सहायक महेंद्र शुक्ला को भी डिस्ट्रिक मैनेजर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
इन बिन्दूओं पर मांगा गया है जवाब
⦁ चावल में कांच पाए जाने की जानकारी उच्च अधिकारियों के समय पर न देने का कारण .
⦁ कांच मिलने के बाद भी उसे गोडाउन में रखकर साफ क्यों किया जा रहा था