दुर्ग:अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी से मरीजों को परेशानी हो रही है. मरीजों को कोरोना जांच या वैक्सीन के लिए खासा इंतजार करना पड़ता है. मरीजों को धूप में लाइन में खड़ा होना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. स्टाफ की कमी से परेशान डॉक्टरों ने शासन से यहां के स्टाफ की कहीं और ड्यूटी नहीं लगाने की अपील की है.
स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी
नंदिनी अहिवारा विधानसभा अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी है. बावजूद इसके स्टाफ की दूसरी जगह ड्यूटी लगाई जा रही है. अहिवारा के आस-पास के गांव के सभी मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं. ऐसे में स्टाफ की कमी की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. स्वास्थ्य केंद्र में मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने की भी कमी है. नतीजतन इलाज में थोड़ी देरी हो रही है.