दुर्गःकोरोना महामारी की रफ्तार कम होते ही अब व्यापार business की रफ्तार बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है. रविवार को भी व्यवसायिक, प्रतिष्ठान, कॉम्प्लेक्स, शॉपिंग मॉल, फल सब्जी मंडी, शो-रूम, सुपर बाजार दोपहर 2 बजे तक खुल सकेंगे. इसके साथ ही ब्यूटी पार्लर और सैलून Beauty Parlor & Salon शाम 7 बजे तक खोले जा सकते हैं. जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. प्रशासन के आदेश के अनुसार रविवार को 2 बजे के बाद पेट्रोल पंप, अस्पताल, मेडिकल समेत इमरजेंसी सेवाओं में ही छूट दी गई है. बाकी की दुकान रविवार को बस दिन के 2 बजे तक ही खोले जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज होते ही सबसे पहले दुर्ग में लॉकडाउन lockdown in durg लगाया गया था. लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 6 बार लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई थी, लेकिन मई-जून में संक्रमितों की संख्या में कमी आते ही धीरे-धीरे आंशिक छूट देना शुरू कर दिया. रविवार छोड़कर बाकी दिन जिला अनलॉक रहा, लेकिन अब रविवार को दोपहर 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.