दुर्ग: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. जिसका तीसरा चरण अभी चल रहा है. ऐसे में दुर्गवासियों के लिए राहत भरी खबर सुनन में आई है. जहां दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद ने जल्द ही शहर में दुकानें खुलने के संकेत दिए हैं.
दुर्ग जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की गई थी. सभी केे सैंपल भी ले लिए गए थे. जिनमें से 60 फीसदी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि 'सभी की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर आ सकती है यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द से जल्द दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की जाएगी'.