दुर्ग:जिले के जवाहर मार्केट में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 3 से 4 दुकानें जलकर खाक हो गई. घटना की जानकारी दमकल को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.
दुर्ग: जवाहर मार्केट में आग, कई दुकानें जलकर खाक - जवाहर मार्केट
छावनी थाना क्षेत्र के जवाहर मार्केट की दुकानों में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
दुकान जलकर खाक
घटना रविवार देर रात की है. छावनी थाना क्षेत्र के जवाहर मार्केट की दुकानों में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि मार्केट में स्थित 3-4 दुकानें आग लगने से पूरी तरह जल गई. आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी दमकल को दी.
फायर ब्रिगेड की दो गाडियां पहुंची
सूचना मिलते ही मौके पर छावनी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसके बाद दमकल के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर काबू पाया. इस दौरान फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौजूद रहीं. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.