दुर्ग:Risali Municipal Corporation mayor election: रिसाली नगर निगम को महापौर मिल गया है. शशि सिन्हा ने मेय (Shashi Sinha became mayor of Risali Municipal Corporation)र पद का चुनाव जीता है. इसके साथ ही शशि सिन्हा रिसाली की पहली महिला माहापौर ( first woman mayor of Risali) बन गई हैं. चुनाव में शशि सिन्हा को कुल 27 मत मिले. बीजेपी की रमा साहू को 9 मत और निर्दलीय सुनंदा चंद्राकर को 4 मत मिले हैं. सभापति की बात की जाए तो इस पद पर केशव बंछोर ने कब्जा जमाया है. केशव बंछोर को 27 वोट मिले हैं तो वहीं धर्मेंद्र भगत के खाते में कुल 13 मत पड़े
Risali Municipal Corporation mayor election: रिसाली नगर निगम की महापौर बनीं शशि सिन्हा - रिसाली नगर निगम में मेयर का चुनाव
Risali Municipal Corporation mayor election:रिसाली नगर निगम में महापौर पद पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. कांग्रेस की शशि सिन्हा (Shashi Sinha of Congress) ने मेयर पद का चुनाव जीत लिया है. जबकि केशव बंछोर सभापति (Risali Municipal Corporation Chairman Keshav Banchor) पद का चुनाव जीतने में सफल हुए हैं
![Risali Municipal Corporation mayor election: रिसाली नगर निगम की महापौर बनीं शशि सिन्हा Risali Municipal Corporation mayor election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14102363-thumbnail-3x2-imgrisali.jpg)
भिलाई से अलग हुए रिसाली में पहली बार नगर निगम के लिए चुनाव हुआ था. चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें मिली थी. महापौर के लिए यहां तीन कैंडिडेट मैदान में थे. अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. मेयर पद के चुनाव में निर्दलीय सुनंदा चंद्राकर, बीजेपी से रमा साहू और कांग्रेस से शशि सिन्हा मैदान में थी. अगर अध्यक्ष पद की बात करें तो बीजेपी से धर्मेंद्र भगत और कांग्रेस से केशव बंछोर दावेदार थे. आपको बता दें कि शशि सिन्हा पहली बार जीत कर आई है. जबकि केशव तीन बार पार्षद रह चुके हैं.