दुर्ग: दुर्ग में जामुल पुलिस को एक अहम कामयाबी हाथ लगी है. कुख्यात डॉन और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के गुर्गे को जामुल पुलिस ने ढौर गांव से गिरफ्तार किया है. बिहार के सीवान में आफताब पर हत्या और अपहरण जैसे मामलों में संगीन केस दर्ज हैं. आफताब दुर्ग के जामुल में अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था. बिहार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
जामुल के ढौर गांव से हुई आफताब आलम की गिरफ्तारी:दुर्ग पुलिस की सशस्त्र टीम ने इनपुट पर जामुल थाना के ढौर गांव में दबिश दी. यहीं से आफताब आलम की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद उसे बिहार पुलिस को सौंप दिया गया. बीते कई दिनों से सीवान में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा था. बिहार पुलिस का आरोप है कि सारी क्रिमिनल एक्टिविटी में आफताब आलम का कनेक्शन सामने आ रहा था. इसलिए पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी. लेकिन यह पकड़ में नहीं आ रहा था. इसलिए बिहार पुलिस ने आफताब आलम की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. आफताब के साथ ही पुलिस ने गोलू सिंह, और राहुल सिंह पर भी 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी.