छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में सात साल की बच्ची को मिली पुलिस की नौकरी, जानिए पूरी कहानी - दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग

Seven Year Girl Gets Police Job In Durg दुर्ग में सात साल की बच्ची को पुलिस विभाग में नौकरी मिली है. यह सुनकर आप भी चौंक गए होंगे. आखिर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में ऐसा कैसा हुआ है. जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट Chhattisgarh Police appointed Anjali Bhatt In Bal Aarakshak

Seven Year Girl Gets Police Job In Durg
अंजलि भट्ट को बाल आरक्षक के तौर पर अनुकंपा नियुक्ति

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 7:44 PM IST

दुर्ग: दुर्ग में सात साल की बच्ची को पुलिस की नौकरी मिली है. यह सुनकर हर कोई दंग है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने बच्ची को नियुक्ति पत्र भी दे दिया है. खुद दुर्ग के एसपी रामगोपाल गर्ग ने यह नियुक्ति पत्र बच्ची को सौंपा है. सिलसिलेवार ढंग से समझिए यह कैसे हुआ.

पिता की अचानक हुई मौत के बाद बच्ची को मिली नौकरी: सात साल की जिस बच्ची को पुलिस विभाग में बाल आरक्षक की नौकरी मिली है, उसका नाम अंजलि भट्ट है. अंजलि के पिता आरक्षक अतुल भट्ट की मौत अचानक हो गई. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने अतुल भट्ट की बच्ची अंजलि भट्ट को बाल आरक्षक के तौर पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है. बच्ची को बाल आरक्षक की नौकरी के लिए दुर्ग के एसपी रामगोपाल गर्ग ने सभी अनुकंपा संबंधी कार्रवाई को तेज गति से पूरा करवाया. नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ एसपी रामगोपाल गर्ग ने बच्ची को चॉकलेट भी दिया

18 साल की उम्र में अंजलि ड्यूटी कर सकेगी ज्वाइन: बुधवार 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग और दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग की तरफ से जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई. उसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अंजलि भट्ट को नियुक्ति से जुड़ा लेटर दिया गया. 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर आरक्षक के पद पर अंजलि की ज्वाइनिंग होगी. अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद परिवार की तरफ से खुशी जाहिर की गई है. दुर्ग एसपी ने इस मौके पर दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और पुलिस विभाग की तरफ से परिवार को हर तरह का सहयोग देने की बात कही है. अंजलि को नौकरी मिलने के बाद परिवार ने खुशी जाहिर की है.

कांकेर में बाल आरक्षक का दर्द, पिता का साया सिर से उठा तो मां ने अकेला छोड़ा
Sarguja: सरगुजा में 5 साल का नमन बना कांस्टेबल, जानिए क्या होता है प्रोसेस
बलरामपुर: पिता की मौत के बाद 7 साल का हंसराज बना बाल आरक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details