छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग :आतंकी धमकी के मद्देनजर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सख्त - आतंकी धमकी के मद्देनजर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सख्त

आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने 8 अक्टूबर को दुर्ग सहित कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी थी. इस धमकी के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

By

Published : Oct 8, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 7:35 PM IST

दुर्ग: आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने लेटर के जरिए दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी. जिसमें 8 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन पर तबाही मचाने की बात लिखी गई थी. इस धमकी के बाद से दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चौकस कर दी गई है.

रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है. स्टेशन परिसर पर मेटल डिटेक्टर के जरिए सामानों की चेकिंग हो रही है. स्टेशन को सील भी कर दिया है, स्टेशन के अंदर में डॉग स्क्वायड की मदद से चेकिंग लगातार जारी है .वही मुख्य द्वार पर ही आरपीएफ और जीआरपी सहित स्थानीय पुलिस ने भी मोर्चा संभाल रखा है. और सीसीटीवी के जरिए भी सुरक्षाकर्मी निगरानी संभाल हुए हैं

दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी
आतंकी धमकी के बाद रेल प्रशासन अलर्ट

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने लेटर के जरिए देश के कई रेलवे स्टेशनों को निशाने बनाने की धमकी दी थी. जिसमें दुर्ग के अलावा रायपुर, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरू, जयपुर , कोटा, भोपाल और इटारसी जैसे रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके

Last Updated : Oct 8, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details