दुर्ग: प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में दुर्ग में हो रहे प्रदर्शन में AICC के सचिव और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पर्यवेक्षक भक्त चरणदास ने हिस्सा लिया. AICC सचिव के साथ दुर्ग विधायक अरुण वोरा, जिला अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धरनास्थल पर मौजूद रहे.
दुर्ग: कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में पहुंचे AICC सचिव भक्त चरणदास
दुर्ग ब्लॉक में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान में AICC के सचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पर्यवेक्षक भक्त चरणदास ने हिस्सा लिया.
दरअसल, किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का मुख्यमंत्री भूपेश ने वादा तो किया, लेकिन अब खरिफ की फसल को केन्द्र सरकार ने सेन्ट्रल पूल में खरीदने से इंकार कर दिया है. इसके विरोध में कांग्रेस लगातार प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन कर रही है.
13 नवंबर को दिल्ली कूच
प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन के साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता-मंत्री 13 नवंबर को दिल्ली जा कर प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली में प्रदेश के किसानों द्वारा हस्ताक्षर किए मांग पत्र को प्रधानमंत्री को सौंपने की योजना है.